Sunday, November 24, 2024 at 1:43 AM

पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए ख़ास होगा 7 दिसंबर का दिन, पीएम मोदी देने वाले हैं ये बड़ी सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 7 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur) में 3 बड़ी परियोजनाओं को जनता को समर्पित करेंगे.

प्रधानमंत्री जिन परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे, उनमें गोरखपुर का खाद कारखाना, एम्स औ आईसीएमआर की प्रयोगशाला शामिल है. उन्होंने कहा कि यह कारखाना 1990 से ही बंद था.  मुख्यमंत्री ने कहा कि कई सरकारें आईं और गईं. लेकिन सबने केवल आश्वासन ही दिया.

7 दिसंबर को आयोजित होने वाले एक भव्य समारोह में प्रधानमंत्री इस खाद कारखाने को जनता को समर्पित करेंगे. उन्होंने बताया कि इस कारखाने में हर साल 12 लाख मिट्रिक टन यूरिया का उत्पादन होगा. उन्होंने कहा कि यह कारखाना न केवल उवर्रक बल्की रोजगार का भी अवसर देगा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश को बाढ़ और बीमारी के लिए जाना जाता है. पहले की सरकारों की संवेजना यहां के गरीबों के प्रति नहीं देखने को मिली.

 

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …