Thursday, October 31, 2024 at 8:37 AM

फंदे पर लटका मिला गर्भवती महिला का शव, मायकेवाले बोले- ससुरालीजनों ने हत्या कर दी; पुलिस कर रही जांच

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में शनिवार की देर शाम मोहल्ला भीम नगर में एक महिला का शव घर के कमरे में फंदे लटका मिला। सूचना मिलने के बाद पहुंची स्थानीय पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर शव फंदे से उतारा। मृतका पांच माह की गर्भवती थी। मायके पक्ष की ओर से दहेज हत्या का आरोप लगाया जा रहा है। वहीं मौत का कारण जानने के लिए रविवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।

कुरावली थाना क्षेत्र के मोहल्ला भीम नगर निवासी प्रभात कुमार की पत्नी माला (25) शनिवार की शाम को अपने कमरे में थी। कुछ देर बाद शव फंदे पर लटका देख घर में अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलने के बाद थाना पलिस मौके पर पहुंच गई। दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर महिला के शव को चादर के फंदे से नीचे उतारा।

ससुरालीजन ने खुदकुशी किए जाने की बात कही। लेकिन वजह को लेकर उनके पास कोई जबाव नहीं था। बताया कि मृतका पांच माह की गर्भवती भी थी। पुलिस ने जानकारी जुटाने के बाद मायके पक्ष के लोगों को हादसे की सूचना दी। कुछ देर बाद मायके पक्ष के लोग आ गए। ससुरालीजन पर प्रताड़ित करने व हत्या करने का आरोप लगाय। मौत का सही कारण जानने के लिए पुलिस ने रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराया।

Check Also

भव्य मंदिर में रामलला के दीपोत्सव में झूम उठी रामनगरी, तस्वीरों में देखें अलौकिक छटा

अयोध्या: यूपी के अयोध्या में रामलला के नव्य और भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद …