Friday, September 20, 2024 at 4:08 AM

बिधूना के भाजपा विधायक की पुत्री ने पिता के लापता होने का चाचा व दादी पर लगाया आरोप, सरकार से मांगी मदद

औरैया जिले में बिधूना के भाजपा विधायक की पुत्री की ओर से सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में चाचा व दादी पर पिता को ले जाने का आरोप लगाते हुए सरकार से उनकी खोजबीन कराने व परिवार से मिलाने की गुहार लगाई गई है।

उधर वीडियो के वायरल होने के बाद जहां बिधूना विधायक के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ सपा में शामिल होने की चर्चाओं का बाजार गर्म है। बिधूना विधायक के घर मेंं घमासान छिड़ गया है।
बिधूना विधायक विनय शाक्य के मंगलवार को अचानक गायब हो जाने पर बेटी रिया शाक्य ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया है।
विधायक की पुत्री रिया ने बताया कि उनके पिता विनय शाक्य दो वर्ष से ब्रेन ट्यूमर की बीमारी से जूझ रहे है। उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं, सोचने समझने की शक्ति भी कम हो गई है। बिधूना विधायक व उनके भाई के सपा में शामिल होने की अटकलें लग रही है। इधर विधायक की पुत्री रिया के बारे में बताया जा रहा है कि वह विधूना सीट से भाजपा से टिकट मांग रही है। परिवार में चुनाव लड़ने को लेकर दो फाड़ हैं और इसी को लेकर घमासान मचा हुआ है।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …