Friday, November 22, 2024 at 11:49 PM

CWG2022 ‘सुपर संडे’: क्या हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय टीम हरा पाएगी पकिस्तान को ?

कॉमनवेल्थ गेम्स की क्रिकेट स्पर्धा में आज पाकिस्तान और भारत  के बीच घमासान मुकाबला होना है.आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम के हाथों पाकिस्तान का पलड़ा इसलिए कमजोर दिखाई दे रहा है इसके संकेत इनके बीच खेले पिछले T20I मुकाबलों से भी मिल रहे हैं.

हर किसी की नज़रें पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले पर हैं, हर किसी को उम्मीद है कि हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में यहां टीम इंडिया जबरदस्त जीत हासिल करेगी.दोनों टीमों के बीच अब तक 11 T20I मुकाबले हुए हैं, जिसमें सिर्फ 2 में ही पाकिस्तानी महिलाएं जीत सकी हैं. यानी 9 में बाजी हिंदुस्तान की रही है.

बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान में होने वाले इस मैच में सभी की नज़रें स्मृति मंधाना पर टिकी होंगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मैच में उन्हें बढ़िया शुरुआत तो मिली, लेकिन वह बड़ा स्कोर नहीं बना पाईं. भारतीय टीम अगर आज पाकिस्तान को मात देती है तो उसके लिए मुश्किलें और बढ़ जाएंगी.

भारत की स्क्वॉड: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिगेज़, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, मेघना सिंह, रेणुका सिंह, स्नेह राणा, एस. मेघना, पूजा वस्त्राकर, तानिया भाटिया

पाकिस्तान की स्क्वॉड: इरम जावेद, मुनीबा अली, ओमैना सोहेल, बिस्माह मरूफ, निदा डार, ए. रियाज़, आयशा नसीम, फातिमा सना, तुबा हसन, डायना बेग, अनम अमीन, ऐमान अनवर, कायनात इम्तियाज़, सादिया इकबाल, गुल फिरोज़ा

Check Also

भारत की इस महिला एथलीट को नाडा ने निलंबित किया, डोप जांच में रही थीं विफल

राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने राष्ट्रीय अतंर राज्यीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारत …