Monday, May 6, 2024 at 7:23 AM

Uttarakhand में जमकर कहर बरपा रहा कोरोना वायरस, कुल संक्रमितों की संख्या 92681 के पार

उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 23 नए मामले मिले हैं।  राज्य में 50 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है। तीसरी लहर में कुल संक्रमितों की संख्या 92681 हो गई है।

देहरादून जिले में सात, हरिद्वार में तीन, अल्मोड़ा, नैनीताल जिले में एक-एक संक्रमित मिला है। कोरोना मरीजों की कोई मौत नहीं हुई है। संक्रमितों की तुलना में अधिक मरीज ठीक हो रहे हैं.

बता दें, इस साल अब तक कोरोना के 91717 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 87796 (95.72 प्रतिशत) लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 444 है।

देहरादून में सबसे अधिक 220 सक्रिय मामले हैं। इसके बाद हरिद्वार में 51 व पिथौरागढ़ में 35 सक्रिय मामले हैं। कोरोना संक्रमण से इस साल 270 मरीजों की मौत हो चुकी है।वर्तमान में नौ जिलों में 97 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। प्रदेश की रिकवरी दर 96.09 प्रतिशत और संक्रमण दर 0.61 प्रतिशत रही।

Check Also

जीएमवीएन के गेस्ट हाउसों में 20 करोड़ लोगों की हुई बुकिंग, 49 लाख लोगों ने कराया पंजीकरण

चारधाम यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों के पंंजीकरण का आंकड़ा 49 लाख के करीब पहुंच गया …