तमिलनाडु के कुन्नूर में वायुसेना का एमआई -17 हेलीकॉप्टर क्रैश में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत के अलावा 11 अन्य सैन्य अधिकारियों की जान चली गई।
इस दौरान उनकी पत्नी ने गीतिका लिद्दड़ ने कहा, हमें हंसते हुए उन्हें अंतिम विदाई देनी चाहिए। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए गीतिका लिद्दड़ ने बताया कि ज़िंदगी बहुत लंबी है, अब अगर भगवान को ये ही मंजूर है तो हम इसके साथ ही जिएंगे। वो एक बहुत अच्छे पिता थे, बेटी उन्हें बहुत याद करेगी। ये एक बहुत बड़ा नुकसान है।
ब्रिगेडियर एल.एस.लिद्दड़ की बेटी आशना लिद्दड़ ने कहा कि मेरे पापा मेरे साथ 17 साल तक रहे, हम उनकी अच्छी यादें अपने साथ लेकर चलेंगे। ये एक राष्ट्रीय क्षति है, मेरे पापा मेरे बेस्ट फ्रेंड और मेरे हीरो थे। वो बहुत खुश मिजाज इंसान थे। शायद हमारी किस्मत में यही था। वे मेरे सबसे बड़े प्रेरक थे।