Saturday, November 23, 2024 at 1:14 AM

पंजाब चुनाव 2022: चुनाव से पहले कम हुई कांग्रेस की मुश्किलें, आंतरिक कलह की खबरों के बीच साथ दिखे CM चन्नी और सिद्धू

पंजाब विधानसभा चुनाव में मतदान से ठीक पहले कांग्रेस की मुश्किल थोड़ी कम होती नज़र आ रही है. आंतरिक कलह की खबरों के बीच पार्टी का सीएम चेहरा चरणजीत सिंह चन्नी  और प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू एक साथ दिखाई दिए.

अमृतसर पूर्व से कांग्रेस विधायक सिद्धू के खिलाफ शिरोमणि अकाली दल के बिक्रम सिंह मजीठिया मैदान में हैं. कांग्रेस समर्थकों ने दावा किया कि अमृतसर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने चन्नी का गर्मजोशी से स्वागत किया.

सिद्धू भी इस पद के दावेदारों में शामिल थे, लेकिन पार्टी ने चन्नी को चुना, जो अनुसूचित जाति समुदाय से पंजाब के पहले मुख्यमंत्री हैं. बाद में चन्नी ने सीमावर्ती निर्वाचन क्षेत्र अटारी (सुरक्षित) में पार्टी प्रत्याशी तरसेम सिंह सिलकला के पक्ष में भी प्रचार किया.

अमृतसर ईस्ट में नवजोत सिंह सिद्धू को बेहद कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. नवजोत सिंह सिद्धू ने बिक्रम मजीठिया को अपने खिलाफ चुनाव लड़ने की चुनौती दी थी. सिद्धू की चुनौती को स्वीकार करते हुए बिक्रम मजीठिया ने अपनी मजीठा सीट को छोड़कर अमृतसर ईस्ट से चुनाव लड़ने का फैसले किया.

 

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …