Friday, March 29, 2024 at 7:45 PM

कांग्रेसियों ने सीएम मान के आवास के बाहर किया धरना प्रदर्शन, चंडीगढ़ पुलिस ने हिरासत में लिया

पंजाब में दो पूर्व मंत्रियों पर भ्रष्टाचार मामले में कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस में उबाल है। मामले में कांग्रेस नेता सीएम आवास के बाहर पहुंचे और धरना शुरू कर दिया।कांग्रेसी नेताओं ने दावा किया कि उन्हें सुबह 10 बजे मिलने का समय देने के बावजूद, मुख्यमंत्री ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया।

कांग्रेस नेताओं के प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि मुझे इस बात का दु:ख है कि बिना देर किए पंजाब कांग्रेस के नेता रिश्वतखोरी के मामलों का सामना कर रहे अपने नेताओं के समर्थन में आज मेरे घर आए हैं।

पंजाब के लुटेरों का समर्थन करना इस बात का सबूत है कि रिश्वतखोरी उनके खून में है। मतलब यह कि रिश्वतखोरी पर कांग्रेस का अधिकार है?पंजाब में कांग्रेस के दो पूर्व मंत्रियों साधू सिंह धर्मसोत व संगत सिंह गिलजियां के खिलाफ भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया गया है।

अधिकारी उन्हें सीएम से मिलाने अंदर ले गए, लेकिन सीएम से अभी मुलाकात नहीं हो पाई है। इससे गुस्साए कांग्रेस नेता सीएम आवास के भीतर ही धरने पर बैठ गए हैं। इससे प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को हिरासत में ले लिया है।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …