Thursday, January 16, 2025 at 2:45 AM

आंबेडकर मुद्दे को लेकर भाजपा पर हमले तेज करेगी कांग्रेस, बेलगावी की सभा में बुलंद होगी आवाज

नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र में बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर को लेकर की गई शाह कर टिप्पणी को लेकर कांग्रेस अब कार्य समिति की बैठक में केंद्र सरकार को घेरेगी। कांग्रेस के महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल ने कहा कि बेलगावी में होने जा रही बैठक में डॉ. आंबेडकर के अपमान का मुद्दा जोर-शोर से उठेगा। बेलगावी में 100 साल पहले कांग्रेस के ऐतिहासिक सत्र हुआ था। इस सम्मेलन में ही महात्मा गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष बने थे। उस सम्मेलन की याद में हम 26-27 दिसंबर को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक करने जा रहे हैं। हमने इसे नव सत्याग्रह बैठक नाम दिया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बीआर आंबेडकर के अपमान के खिलाफ आंबेडकर सम्मान सप्ताह मना रही है। इस मुद्दे का एक ही समाधान है कि गृह मंत्री को बर्खास्त किया जाए और उन्हें अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को बेलगावी में जोरदार तरीके से उठाया जाएगा और भविष्य में इसे आगे बढ़ाने के तरीकों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा। बैठक में दो प्रस्ताव पारित किए जाएंगे।

वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक उसी स्थान पर होगी जहां महात्मा गांधी ने कांग्रेस की अध्यक्षता संभाली थी। इसमें कांग्रेस कार्य समिति के सदस्यों के साथ ही स्थायी आमंत्रित, विशेष आमंत्रित सदस्य और संसदीय दल के पदाधिकारी, पूर्व CM समेत 200 नेता शामिल होंगे। बैठक 26 दिसंबर को महात्मा गांधी नगर में दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगी। वहीं 27 दिसंबर को जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली निकाली जाएगी। इसमें अखिल भारतीय कांग्रेस के सदस्य और पार्टी कार्यकर्ता भाग लेंगे।

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में अगले वर्ष के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की कार्य योजना और कार्यक्रम पर चर्चा की जाएगी। साथ ही भाजपा शासन में राष्ट्र के सामने आने वाली गंभीर चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। यह एक ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा।

Check Also

‘तमिलनाडु के शहर महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित’, अन्ना विवि मामले के बीच सीएम एमके स्टालिन का दावा

चेन्नई: तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने पोंगल के अवसर पर डीएमके कार्यकर्ताओं को एक पत्र …