Sunday, October 27, 2024 at 10:04 AM

पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी करने वाली नूपुर शर्मा के खिलाफ बंगाल विधानसभा में निंदा प्रस्ताव हुआ पारित

पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी के चलते घिरीं नूपुर शर्मा के खिलाफ बंगाल विधानसभा में प्रस्ताव पेश किया गया है। नुपुर शर्मा के कथित बयान को लेकर देशभर में बवाल मचा था।यह प्रस्ताव ममता बनर्जी सरकार लाई थी, जिस पर हंगामा मच गया।

ममता ने भाजपा के आरोपी नेताओं को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की थी। नुपुर ने कोलकाता पुलिस से आज चार सप्ताह का समय मांगा है। उसे आज पुलिस के सामने पेश होना था। इस पर ममता बनर्जी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि भाजपा उकसावे और नफरत की राजनीति करती है।

इसके साथ ही उन्होंने प्रदर्शन करने वाले लोगों से कहा था कि उन्हें बंगाल की बजाय दिल्ली जाकर आंदोलन करना चाहिए।
बंगाल विधानसभा ने जब प्रस्ताव पारित किया तब भाजपा विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया। यह निंदा प्रस्ताव विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी और मुख्य सचेतक मनोज तिग्गा सहित भाजपा के सात विधायकों का निलंबन खत्म किए जाने के चार दिन आया है।

 कोलकाता पुलिस ने पैगंबर पर टिप्पणी के मामले में नूपुर शर्मा को पूछताछ के लिए आज बुलाया था, लेकिन उन्होंने व्यक्तिगत पेशी के लिए 4 सप्ताह का वक्त मांगा है।

 

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …