Sunday, September 24, 2023 at 1:41 PM

कोच रवि शास्त्री ने किया दावा-“भारतीय क्रिकेट आज इस मुकाम पर है तो आपको आईपीएल…”

टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल की तारीफ की है। उन्होंने ये दावा भी किया है कि भारतीय क्रिकेट आज जिस मुकाम पर है, उसकी वजह IPL है।

उनका कहना है कि ये लीग सोने की अंडा देने वाली मुर्गी है।  रवि शास्त्री ने ये भी कहा है कि आईपीएल से किसी भी तरह की समस्या भारतीय क्रिकेट को नहीं है।

रवि शास्त्री ने  इंटरव्यू में एक सवाल के जवाब में कहा, “मुझे नहीं लगता कि आईपीएल किसी भी तरह की समस्या पैदा करता है। भारतीय क्रिकेट आज इस मुकाम पर है तो आपको आईपीएल को धन्यवाद देना चाहिए। मैं जानता हूं कि लोगों को यह पसंद नहीं आएगा, लेकिन मैं इसे दिल से कहता हूं।’ आपको आईपीएल को धन्यवाद देना चाहिए।”

उन्होंने आगे कहा, “इस लीग ने बहुत सारे क्रिकेटर पैदा किए हैं जो शीर्ष श्रेणी के टेस्ट क्रिकेटर बन गए हैं। हार्दिक (पांड्या) से लेकर जसप्रीत बुमराह से लेकर ऋषभ पंत तक। (यशस्वी) जायसवाल जैसे कई युवा खिलाड़ी आईपीएल के माध्यम से आए। यह सोने का हंस है। इसलिए उस हंस पर कभी उंगली मत उठाना।”

Check Also

आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 ग्रुप-ए प्वाइंट्स टेबल हुआ रिलीज़, डालिए एक नजर

वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 के 9वें और 10वें मुकाबले में क्रमश: वेस्टइंडीज और नीदरलैंड्स ने  …