Sunday, November 24, 2024 at 4:19 AM

बीरभूम में हिंसाग्रस्त इलाके का सीएम ममता बनर्जी ने किया दौरा व किया 1 लाख रुपए की आर्थिक मदद का एलान

टीएमसी नेता की हत्या के बाद बंगाल के बीरभूम में  हिंसा हुई थी. इस हिंसा में 8 लोगों की जलकर मौत हो गई थी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हिंसाग्रस्त इलाके का दौरा किया.

ममता बनर्जी ने हिंसा पीड़ितों से मुलाकात की. साथ ही जिन लोगों के घर हिंसा की चपेट में आए हैं, उन्हें 1-1 लाख रुपए की आर्थिक मदद का ऐलान किया. इतना ही नहीं ममता बनर्जी ने राज्यभर में बम और हथियारों की जब्ती के लिए अभियान चलाने का भी आदेश दिया है.

अधीर रंजन चौधरी को बीरभूम के बोलपुर में पुलिस ने रोका. अधीर रंजन रामपुरहाट में हिंसाग्रस्त इलाके में जा रहे थे. अधीर का दावा कि सुरक्षा व्यवस्था का हवाला देकर उन्हें रामपुरहाट जाने से रोक दिया गया.

 

 

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …