Saturday, November 23, 2024 at 4:01 PM

उत्तराखंड: 16 करोड़ की लागत से जाखन नदी पर नवनिर्मित पुल का आज सीएम धामी ने किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रानीपोखरी के नवनिर्मित पुल का उद्घाटन किया. करीब 16 करोड़ की लागत से जाखन नदी पर यह पुल बनाया गया है. इसके बाद यह 7 जनवरी 2022 को बनना शुरू हुआ था। अब यह यह पुल रिकॉर्ड छह महीने में तैयार किया गया है।

पुराना पुल पिछले साल अगस्त महीने में नदी के तेज बहाव में धराशाई हो गया था. इसके अलावा सीएम धामी ने अन्य पुलों का भी लोकार्पण किया.सांसद निशंक ने कहा कि उत्तराखंड के विकास में यह निर्माण मील का पत्थर साबित होगा।इसके साथ ही सीएम धामी ने 13 करोड़ की लागत से तैयार विकासनगर में लांघा मोटर मार्ग पर शीतला नदी पर बने पुल को भी जनता को सौंपा.

इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि रानीपोखरी पुल के गिरने से जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. यही पुल राजधानी से पूरे गढ़वाल को जोड़ता है.. इस से स्थानीय नागरिकों के साथ न केवल अन्य राज्यों से आ रहे लोगों को राहत मिलेगी बल्कि देश-विदेश से आ रहे पर्यटकों और तीर्थयात्रियों को भी सुविधा मिल सकेगी।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …