पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल को अपनी तीन दिवसीय सऊदी यात्रा के दौरान उस समय शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा जब सैकड़ों तीर्थयात्रियों ने मदीना में उनके खिलाफ चोर-चोर के नारे लगाए।
बताया जा रहा है कि प्रतिनिधिमंडल मस्जिद-ए-नबावी से गुजर रहे थे उसी समय ये विवादित नारे लगने लगे। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक वीडियो में, सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब और नेशनल असेंबली के सदस्य शाहजैन बुगती को अन्य लोगों के साथ देखा गया था।
औरंगजेब ने परोक्ष रूप से अपदस्थ इमरान खान को विरोध के लिए जिम्मेदार ठहराया। औरंगजेब ने कहा कि मैं इस पवित्र भूमि पर इस व्यक्ति का नाम नहीं लूंगा क्योंकि मैं इस भूमि का उपयोग राजनीति के लिए नहीं करना चाहता। लेकिन उन्होंने पाकिस्तानी समाज को बदनाम कर दिया है।
ट्विटर यूजर्स ने मजे लेते हुए और वीडियो को साझा करते हुए लिखा कि गर्वित पाकिस्तानियों, कृपया हमारे पीएम और उनके पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) अपराधियों के गिरोह का सऊदी अरब में शानदार स्वागत देखकर प्रसन्न हों।