Friday, December 27, 2024 at 5:16 AM

आतंकियों का CCTV फुटेज आया सामने, इस होटल में ठहरे थे तीनों, साथ में दिखा चौथा शख्स

पीलीभीत:  पीलीभीत के पूरनपुर में खालिस्तान समर्थक आतंकियों के तार तलाशने में जुटी पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। बुधवार को पुलिस की 10 से अधिक टीमों ने पूरनपुर के होटलों को खंगाला। फोर्स के साथ एसपी अविनाश पांडेय खुद सड़क पर उतरे। आतंकियों की तस्वीर दिखाकर लोगों से जानकारी की। जांच में पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली हैं। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में मारे गए तीनों आतंकी होटल हर जी में रुके थे। तीनों का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें तीनों आतंकी होटल में जाते दिख रहे हैं। इनके साथ एक अन्य शख्स भी है। वह कौन है, इसका पता नहीं चला है। इस होटल के बाहर पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया है। पुलिस की जांच जारी है।

23 दिसंबर की सुबह हुई थी मुठभेड़
पूरनपुर क्षेत्र में 23 दिसंबर की सुबह मुठभेड़ में खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के तीन आतंकी वरिंदर सिंह, गुरविंदर सिंह और जसनप्रीत सिंह मारे गए थे। आतंकियों के पास से दो मॉडीफाइड एके-47, दो ग्लॉक पिस्टल (ऑस्ट्रिया निर्मित), काफी संख्या में कारतूस के अलावा तीन मोबाइल फोन भी मिले थे। तीनों पंजाब में गुरदासपुर जिले के रहने वाले थे। उन पर कलानौर थाने की बख्शीवाल चौकी पर हमला करने का आरोप था। वहां वारदात को अंजाम देकर तीनों आतंकी पूरनपुर आए। पुलिस जांच के मुताबिक तीनों यहां होटल में रुके थे। अब पुलिस तीनों आतंकियों का स्थानीय कनेक्शन पता करने में जुटी है।

तीनों आतंकियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
पूरनपुर कोतवाल नरेश कुमार त्यागी की ओर से आतंकी शहूर खुर्द कलानौर गुरदासपुर निवासी प्रताप सिंह उर्फ जसनप्रीत सिंह, आगवान गुरदासपुर निवासी वरिंदर सिंह उर्फ रवि, वादिया मोहल्ला कलानौर गुरदासपुर निवासी गुरविंदर सिंह के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। विवेचना बीसलपुर कोतवाल संजीव शुक्ला को सौंपी गई है। बीसलपुर इंस्पेक्टर ने पूरनपुर कोतवाली पहुंचकर अभिलेख कब्जे में लिए हैं।

Check Also

सीएम योगी बोले- अटल जी ने रखी सुशासन की नींव, बोले- इसके लिए सुरक्षा का भाव आवश्यक

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सुशासन के लिए सुरक्षा का भाव आवश्यक है। यह …