पंजाब विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने के साथ ही कैप्टन अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पंजाब लोक कांग्रेस में पांच उपाध्यक्ष और 17 महासचिव नियुक्त किए.
पांच उपाध्यक्षों के नाम हैं अमरीक सिंह अलीवाल, प्रेम मित्तल, फरजाना आलम, हरजिंदर सिंह ठेकेदार और संजय इंदर सिंह बन्नी चहल. महासचिवों में राजविंदर कौर भगीके, राजिंदर सिंह राजा, पुष्पिंदर सिंह भंडारी और सरिता शर्मा शामिल हैं. रोहित कुमार शर्मा को मोहाली का जिला अध्यक्ष और वकील संदीप गोरसी को पीएलसी के कानूनी प्रकोष्ठ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
पंजाब लोक कांग्रेस बीजेपी के बीच अभी तक सीटों का बंटवारा भी नहीं हुआ है. ऐसा माना जा रहा है कि इस गठबंधन में बीजेपी बड़े भाई की भूमिका में रहेगी और पहली बार भारतीय जनता पार्टी पंजाब में 50 से ज्यादा सीटों पर किस्मत आजमा सकती है.