Friday, March 29, 2024 at 2:28 PM

कोलंबो कोर्ट में याचिका दायर कर वकील ने उठाई पूर्व PM महिंद्र राजपक्षे की गिरफ्तारी की मांग

श्रीलंका में जारी आर्थिक संकट के बीच पूर्व प्रधानमंत्री महिंद्र राजपक्षे की गिरफ्तारी की मांग तेज हो गई है।  वकील की ओर से कोलंबो कोर्ट में याचिका दायर कर पूर्व PM समेत अन्य सात लोगों की गिरफ्तारी की मांग की गई है।

वकील ने याचिका में कहा है कि सीआईडी को पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे समेत 7 लोगों की गिरफ्तारी के तुरंत आदेश दे दिए जाए.शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन पर हमले के लिए महिंदा राजपक्षे ने अपने समर्थकों को भड़काया था।

इस झड़प में 100 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. वहीं, इस हिंसक माहौल को देखते हुए सेना ने मोर्चा संभाला और उन्हें गोली मार देने के आदेश दे दिए गए.श्रीलंका में गंभीर आर्थिक संकट के बीच महिंदा राजपक्षे ने सोमवार को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

इस घटनाक्रम से कुछ घंटे पहले महिंदा राजपक्षे के समर्थकों ने सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों पर हमला किया था, जिसके मद्देनजर पूरे देश में कर्फ्यू लगा दिया गया और राजधानी कोलंबो में सेना के जवानों को तैनात किया गया।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …