Thursday, March 23, 2023 at 3:04 AM

बीआरएस कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंककर संजय के खिलाफ किया विरोध, शराब नीति मामले मे आया नया मोड़

बांदी संजय द्वारा बीआरएस एमएलसी के. कविता के खिलाफ दिए बयान के बाद विवाद शुरू हो गया है।  दिल्ली में बीआरएस कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंककर संजय का विरोध जताया।  शराब नीति मामले में के कविता आज दिल्ली में ईडी के सामने पेश हो रही हैं।
उधर बांदी संजय के कार्यालय ने उनके बयानों को लेकर सफाई दी है। एक बयान में कहा गया, ‘करीब 3 दिन पहले दिए गए कुछ बयानों को बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया जा रहा है।तेलुगु भाषा में इस्तेमाल होने वाला एक आम मुहावरा है, अगर कोई अपराध करता है, तो क्या आप उसकी सराहना करेंगे या उसे सजा देंगे।’

कार्यालय ने आगे कहा, ‘कहावत से अच्छी तरह वाकिफ बीआरएस जानबूझ कर इसे एक महिला अपमान के रूप में चित्रित कर रहा है। यह राज्य में अशांति पैदा करने के लिए ध्यान भटकाने की रणनीति है क्योंकि दिल्ली आबकारी नीति में ईडी द्वारा सीएम की बेटी को तलब किया गया है।’ शिवेंद्र तिवारी

Check Also

कांग्रेस ने मेहुल चोकसी कांड पर सरकार को घेरा कहा -“पहले लूटो और फिर बिन सजा छूटो”

कांग्रेस ने भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का नाम इंटरपोल के ‘रेड नोटिस’ से हटाए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *