भारतीय जनता पार्टी ने विधान परिषद चुनावों के लिए 6 और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. प्रदेश में स्थानीय निकाय कोटे की 36 विधान परिषद सीटों के लिए चुनाव कराए जा रहे हैं. इसके लिए मतदान 9 अप्रैल और मतगणना 12 अप्रैल को कराई जाएगी.
बीजेपी की ओर से जारी सूची के मुताबिक बस्ती-सिद्धार्थनगर सीट से सुभाष यदुवंश, कानपुर-फतेहपुर सीट से अविनाश सिंह चौहान, मिर्जापुर-सोनभद्र से विनीत सिंह, सुल्तानपुर सीट से शैलेंद्र प्रताप सिंह, वाराणसी सीट से सुदामा सिंह पटेल और जैनपुर सीट से बृजेश सिंह प्रिंशु को उम्मीदवार बनाया गया गया है.
बीजेपी ने दूसरे दलों से इस्तीफा देकर आए विधान परिषद के सदस्यों को भी टिकट दिया है. इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर और पूर्वांचल की बलिया सीट शामिल है. गोरखपुर में सीपी चंद इसके पहले के चुनाव में सपा के टिकट पर जीते थे.