Saturday, November 23, 2024 at 10:44 AM

Bitcoin के निवेशकों के लिए आई बड़ी खबर, Dogecoin, BNB और Shiba Inu में दिखी तेजी

बिटकॉइन  में निवेश करने को लेकर उत्सुक निवेशकों के लिए अच्छी खबर नहीं है। पिछले कई दिनों से शुक्रवार को 19,000 डॉलर के पार ट्रेड कर रही है।Bitcoin के अलावा दुनिया की दूसरी सबसे पॉप्युलर और बड़ी क्रिप्टो करेंसी एथेरियम ब्लॉकचेन की ईथर  के मार्केट प्राइस में भी इजाफा देखने को मिला।

पिछले महीनों में 25 हजार डॉलर के आसपास रहे बिटकॉइन की मार्केट प्राइस इस महीने पहले 20 हजार डॉलर से नीचे और अब 19000 डॉलर के नीचे आ गई।पिछले 24 घंटों में कई और क्रिप्टोकरेंसीज जैसे डॉगकॉइन  की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई। डॉगकॉइन शुक्रवार को 4.85 पर्सेंट के इजाफे के साथ कारोबार कर रही है।

शीबा इनु  भी शुक्रवार को 4.19 पर्सेंट के इजाफे के साथ कारोबार कर रही है। जबकि बायनेंस स्मार्ट चेन की बीएनबी के कारोबार में भी शुक्रवार को 3.29 पर्सेंट का इजाफा देखने को मिला है।दुनिया की सबसे लोकप्रिय और बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन का मार्केट प्राइस  5 पर्सेंट की गिरावट के साथ 18,644 डॉलर रहा। पिछले 24 घंटे में टोटल ग्लोबल क्रिप्टो कैप में 5 पर्सेंट की गिरावट देखी गई।  ग्लोबल क्रिप्टो कैप 1 ट्रिलियन डॉलर से नीचे 986 बिलियन डॉलर पर ट्रेड कर रहा था।

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …