Tuesday, October 3, 2023 at 1:11 PM

हफ्ते के इस दिन बिग बी नंगे पैर फैंस से करते हैं मुलाकात, वजह सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान

प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रामायण पर आधारित इस फिल्म के लिए लोगों का उत्साह देखते ही बनता है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद इसे लेकर एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है।

आदिपुरुष को लेकर फैंस पहले से ही काफी एक्साइटेड हैं। ऐसे में अब मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज पर हर थिएटर में भगवान हनुमान के लिए एक सीट खाली रखने का ऐलान किया है। अब इसी के साथ फिल्म के लिए फैंस में और भी एक्साइटमेंट देखने को मिल सकती है। दरअसल, यह ऐलान मेकर्स ने फिल्म रिलीज से महज 10 दिन पहले किया था।

ओम राउत के निर्देशन में बनी आदिपुरुष ने नॉन-थियेट्रिकल रेवेन्यू से 247 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसके अलावा फिल्म ने अपनी बाकी वसूली सैटेलाइट राइट्स, म्यूजिक राइट्स और डिजिटल राइट्स और अन्य सहायक राइट्स से की है। साउथ में रिलीज होने के बाद यह फिल्म करीब 185 करोड़ की कमाई कर लेगी। इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस अनुमान 100 करोड़ रुपए रखा गया है।

 

 

Check Also

विक्की और कैटरीना की शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही ? कपल ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बी-टाउन के सबसे पॉपुलर और लविंग कपल्स में …