Saturday, April 20, 2024 at 5:08 PM

उत्तर प्रदेश में हुआ बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, योगी सरकार ने 13 IAS सहित 20 PCS का किया ट्रांसफर

उत्तर प्रदेश में तबादला एक्सप्रेस फिर तेजी से चल रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने एक बार फिर राज्य में बड़े स्तर पर प्रशासनिक तबादले किए हैं.कुशीनगर के डीएम रहे एस राजलिंगम को वाराणसी का नया डीएम बनाया गया है।

शुक्रवार, 29 जुलाई की सुबह 13 IAS और 20 PCS अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं. एस राजलिंगम वाराणसी के नए जिलाधिकारी बनाए गए हैं. वहीं, श्रुति फतेहपुर डीएम बनी हैं.  रविंद्र कुमार प्रथम को कुशीनगर का डीएम, अपूर्वा दुबे को उन्नाव की डीएम और महेंद्र कुमार को बलरामपुर का डीएम बनाया गया है.

बलरामपुर की डीएम श्रुवि को फतेहपुर का नया कलेक्टर बनाया गया है।सुधा वर्मा को संयुक्त राज्य निर्वाचन आयुक्त, हिमांशु नागपाल को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कानपुर नगर बनाया गया है।

राजेंद्र प्रताप सिंह को चित्रकूट धाम मंडल का कमिश्नर बनाया गया है।इसके अलावा सुधीर कुमार को कानपुर नगर का सीडीओ, मृदुल चौधरी को परियोजना निदेशक-ग्रेटर शारदा सहायक समादेश क्षेत्र विकास प्राधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …