Saturday, October 5, 2024 at 2:42 PM

लखनऊ मे विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, आय से अधिक संपत्ति के मामलों में पांच अफसरों के ठिकानों पर छापेमारी

लखनऊ:  सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) ने जल निगम की कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज इकाई (सीएंडडीएस) के पांच अभियंताओं के ठिकानों पर मंगलवार को छापा मारा। इस दौरान करोड़ों रुपये की अघोषित संपत्तियों के दस्तावेज, नगदी, जेवरात, बीमा, म्युचुअल फंड, कंपनियों में निवेश के प्रमाण मिले हैं। इसके अलावा कई बैंक खातों और लॉकर्स का भी पता चला है। इन सभी अभियंताओं के खिलाफ विजिलेंस ने आय से अधिक संपत्ति समेत 11 मुकदमे बीते कुछ माह के दौरान दर्ज किए थे, जिसके बाद उनके ठिकानों पर छापा मारा गया है।

विजिलेंस की टीम ने सहायक अभियंता व प्रोजेक्ट मैनेजर राघवेन्द्र कुमार गुप्ता, अधीक्षण अभियंता (मु0) सत्यवीर सिंह चौहान, अधीक्षण अभियंता अजय रस्तोगी, परियोजना प्रबंधक व सहायक अभियंता कमल कुमार खरबन्दा और सहायक अभियंता व प्रोजेक्ट मैनेजर कृष्ण कुमार पटेल के ठिकानों पर छापे मारे।

Check Also

दो साल से जागरूकता अभियान, दो माह से हटाईं जा रही थीं साईं प्रतिमा; 13 घंटे चला हाई वोल्टेज ड्रॉमा

वाराणसी:  सनातन रक्षक दल के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा की ओर से शहर के मंदिरों …