Wednesday, September 11, 2024 at 2:22 AM

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान: वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कल, मैच से पहले जानिए आखिर किसकी होगी जीत

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच शनिवार 29 अप्रैल को वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है। टी-20 की तरह पाकिस्तान ने वनडे सीरीज का आगाज भी जीत के साथ किया है।

सीरीज का पहला मैच गंवाने के बाद न्यूजीलैंड की कोशिश दूसरे मैच को जीतने की होगी। पांच मैचों की इस सीरीज में दूसरा मुकाबला जीतकर न्यूजीलैंड की टीम सीरीज को बराबर पर लाना चाहेगी।

न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया है। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट खोकर 288 रन बनाए थे। इसके जवाब में पाकिस्तान ने 48.3 ओवर में पांच विकेट खोकर 291रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया।

: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वनडे जीतने के साथ ही पाकिस्तान ने वनडे फॉर्मेट में अपनी 500वीं जीत दर्ज कर ली है। इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम ऐसा कर चुकी है। सबसे अधिक ऑस्ट्रेलिया ने वनडे मैचों में 594 जीत दर्ज की है। वहीं भारत के नाम 539 जीत है।

Check Also

भारतीय टीम के कोच जीवनजोत के बेटे का शानदार प्रदर्शन, कनाडा के लिए जीता स्वर्ण पदक

भारतीय कंपाउंड तीरंदाजी टीम के कोच जीवनजोत सिंह तेजा के पुत्र हरकुंवर सिंह तेजा ने …