Wednesday, February 12, 2025 at 10:35 AM

आयशा खान के एविक्शन से पहले मुनव्वर ने मांगी माफी, घर से बाहर होने पर मन्नारा ने लगाया गले

सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ में खूब घमासान मचा हुआ है। शो जैसे-जैसे अपने फिनाले की तरफ बढ़ रहा है, वैसे-वैसे शो में घमासान बढ़ता जा रहा है। बिग बॉस का यह सीजन 28 जनवरी को समाप्त होने वाला है। शो में कंटेस्टेंट दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए अपना पूरा प्रयास कर रहे हैं। शो के हालिया एपिसोड में मुनव्वर फारुकी, अंकिता लोखंडे और अभिषेक कुमार को लाइव दर्शकों के सामने अपने साथी प्रतियोगियों को रोस्ट करते नजर आए। लाइव ऑडियंस की वोटिंग के आधार पर आयशा खान को फिनाले से एक हफ्ते पहले रविवार को शो से बाहर कर दिया गया।

मन्नारा ने आयशा को लगाया गले
‘बिग बॉस 17’ में इस सप्ताह नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, आयशा खान और ईशा मालविया थे, जिसके चलते शो से आयशा को बाहर कर दिया गया। आयशा के एविक्शन से पहले मुनव्वर ने उनसे उस बात के लिए माफी मांगी, जिसे उन्होंने टू-टाइमिंग कहा था। एविक्शन की घोषणा के बाद, मन्नारा चोपड़ा ने आयशा को गले लगाया और उन्हें हैदराबाद में उनकी फिल्म के प्रीमियर में भाग लेने को कहा। शो में अपनी एंट्री के दौरान आयशा ने मुनव्वर पर कुछ गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने दावा किया था कि वह उनके साथ डबल डेटिंग कर रहे हैं।

आयशा ने मुनव्वर पर लगाए थे ये आरोप
आयशा खान ने दावा किया कि बिग बॉस 17 से पहले, मुनव्वर ने उन्हें एक म्यूजिक वीडियो में कास्ट करने के लिए सोशल मीडिया पर संपर्क किया था। उन्होंने आगे कहा था, ‘वह वीडियो कभी नहीं बना, लेकिन जब मैं दूसरी बार मिली, तो उन्होंने कहा कि वह मुझसे प्यार करते हैं।’

आयशा ने एक एपिसोड में किया था ये खुलासा
एक एपिसोड में आयशा ने कहा था, ‘जब हम पहली बार उनके घर पर मिले, तो हम कविता और अपनी पूरी बातचीत के दौरान जुड़े रहे। उन्होंने अपने पारिवारिक मामले मेरे साथ साझा किये।’ उन्होंने आगे कहा था, ‘यह हमारी पहली मुलाकात थी, जहां उन्होंने मुझे अपने माता-पिता से जुड़ी हर बात, अपनी पूर्व पत्नी के साथ संबंधों के बारे में और अपनी प्रेमिका या पूर्व प्रेमिका, नजीला की कहानी भी सुनाई थी।’

Check Also

हमले के बाद पहली बार उस रात के खौफनाक मंजर पर बोले सैफ, कहा- करीना मदद की गुहार लगा रही थीं

बीते महीने अभिनेता सैफ अली खान पर उनके मुंबई स्थित आवास पर चाकू से जानलेवा …