भारतीय टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है।
सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम का ऐलान कर दिया है।टीम का ऐलान करने के साथ ही बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ी जानकारी दी है। बीसीसीआई ने बताया है कि रोहित शर्मा शुरुआती वनडे मैच में टीम की कप्तानी नहीं संभालेंगे।
रोहित परिवारिक करणों की वजह से पहले वनडे मैच का हिस्सा नहीं होंगे। रोहित शर्मा की जगह उपकप्तान हार्दिक पांड्या भारतीय टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे।
वनडे सीरीज के लिए घोषित हुई भारतीय टीम की बात करें तो ईशान किशन को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज मौका दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले अश्विन को मौका नहीं मिला है। वनडे सीरीज के लिए कुलदीप यादव और यजुवेंद्र चहल दोनों स्पिनरों को मौका दिया गया है।