Saturday, December 2, 2023 at 7:14 AM

आईपीएल 2023 में भी क्या नहीं जीत पाएगी बैंगलोर की टीम, 5 नंबर से बचकर ही मिलेगा टिकट

आईपीएल 2023 सीजन के प्लेऑफ की लड़ाई बिलकुल आख़िरी दिन तक चलने वाली है. लीग स्टेज के आखिरी चार मैच प्लेऑफ के बचे हुए तीन स्थानों की तक़दीर तय करेंगे.

 धर्मशाला में पंजाब किंग्स को अपने आख़िरी मैच में राजस्थान रॉयल्स के हाथों 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार ने एक तरफ़ पंजाब को बाहर कर दिया, दूसरी तरफ़ राजस्थान की उम्मीदों को ज़िंदा रखा है. उसके भी बैंगलोर के बराबर 14 पॉइंट्स हो गए हैं.

असल में हुआ यूं कि पंजाब और राजस्थान अपना आखिरी मैच खेल रहे थे. दोनों के बराबर 12 पॉइंट्स थे. यानी जो भी टीम जीतती, उसके 14 पॉइंट्स होते. बस फर्क ये था कि पंजाब की जीत से बैंगलोर को उतनी टेंशन नहीं होती.

Check Also

वेस्टइंडीज का दौरा विराट कोहली के लिए होगा काफी जरुरी, पुराने दर्द को खत्म करने का आया समय

भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने वेस्टइंडीज के दौरे पर जाना है. ये दौरा टीम …