Friday, December 8, 2023 at 11:50 PM

इंदौर में बजरंग दल के प्रदर्शनकारियों ने फिल्म पठान के पोस्टर फाड़े, सिनेमाघरों को फूंकने की दी धमकी

सुपरस्टार शाहरुख खान स्टारर फिल्म पठान ने 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। रिलीज के साथ ही पठान को लेकर फिर से विवाद शुरू हो गया है। मध्यप्रदेश में जगह-जगह पठान का विरोध किया जा रहा है।

इंदौर में बजरंग दल के प्रदर्शनकारियों ने पोस्टर बैनर फाड़कर शाहरुख खान की फिल्म का विरोध किया है।  ग्वालियर में बजरंग दल ने सिनेमाघरों को फूंकने की धमकी दी है।

इंदौर के छतरीपुरा थाना क्षेत्र में बजरंग दल के लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया और फिल्म के बैनर पोस्टर फाड़ दिए। प्रदर्शन के साथ ही बजरंग दल के कार्यकर्ता हाथों में डंडे लेकर सिनेमा घरों के बाहर जमे हैं। विरोध को देखते हुए इंदौर में कई जगह पठान के शो रद्द दिए गए हैं।

वहीं मध्यप्रदेश के ग्वालियर में भी पठान को लेकर लोगों में खूब रोश है। ग्वालियर के डीडी मॉल के बाहर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम कर दिया है। वहीं मल्टीप्लेक्स और थिएटर में भी पठान न चलने देने की चेतावनी दी है। हालांकि मौके पर भारी संख्या में सुरक्षा बल भी मौजूद हैं।

Check Also

विक्की और कैटरीना की शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही ? कपल ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बी-टाउन के सबसे पॉपुलर और लविंग कपल्स में …