Sunday, November 24, 2024 at 1:00 AM

दिल्ली की जनता के लिए आज आई बुरी खबर, इतने दिनों के लिए इन इलाकों में नहीं आएगा पानी

दिल्ली में रहने वाले लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ सकता है, दिल्ली जल बोर्ड  ने पहले से ही लोगों को इस संबंध में जानकारी दे दी थी, जिसके मुताबिक 4 मार्च यानी आज और 5 मार्च यानी शनिवार को दिल्ली के कुछ इलाकों में पीने वाले पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पाएगी.

इसके साथ ही रोहिणी सेक्टर 17 बीपीएस में भी फ्लशिंग का काम चलने की वजह से पानी की आपूर्ति नहीं हो सकेगी, जिसकी वजह से इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों को जल बोर्ड ने पहले से ही पानी इकट्ठा करके रखने की सलाह दी है.

दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक, रोहिणी सेक्टर 1,2,3,4,15 और 17 के अलावा सुल्तानपुर डबास, मंगोलपुरी, रिठाला, रानी बाग, मोती नगर, राजौरी गार्डन, इंद्रपुरी, रमेश नगर, कीर्ति नगर और न्यू अवंतिका बीपीएस के क्षेत्र में पड़ने वाले इलाकों में पानी की समस्या रहेगी.

 

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …