Friday, November 22, 2024 at 9:50 PM

68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में फिल्म ‘तुलसीदास जूनियर’ ने दो अवॉर्ड्स किये अपने नाम

बॉलीवुड के जाने माने फिल्म प्रोड्यूसर्स आशुतोष गोवारिकर, सुनीता गोवारिकर, डायरेक्टर मृदुल तुलसीदास और चाइल्ड एक्टर वरुण बुद्धदेव ने दिल्ली में आयोजित 68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 2020 के समारोह में अपनी फिल्म ‘तुलसीदास जूनियर’ के लिए दो अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं.फिल्ममेकर आशुतोष गोवारिकर ने 2001 के स्पोर्ट्स ड्रामा ‘लगान’ के लिए पहला अवॉर्ड हासिल किया था.

तुलसीदास जूनियर के लिए अपना दूसरा नेशनल अवॉर्ड जीता है।   उन्होंने कहा है, “तुलसीदास जूनियर मेरा पहला प्रोडक्शन वेंचर रहा है, जिसने एक यंग और नए डायरेक्टर को एक प्लेटफॉर्म ऑफर किया है, और यह जीत एक वेलिडेशन की तरह महसूस होती है, जो ज्यादा से ज्यादा फिल्म मेकर्स को अपनी कहानियां सुनाने के लिए प्रोत्साहित करती है। इसे संभव बनाने के लिए, मैं भूषण कुमार, फिल्म की पूरी टीम, और जूरी के प्रति बहुत आभारी हूं।”

जिसमें बेस्ट हिंदी फिल्म और वरुण बुद्धदेव के लिए स्पेशल मेंशन इन चाइल्ड एक्टर केटेगरी का नाम शामिल है। बता दें कि अवॉर्ड विनर्स को सम्मानित करने के लिए स्पेशल सेरेमनी 30 सितंबर को नई दिल्ली में आयोजित की गई थी।

 

Check Also

एयरपोर्ट पर फैन का लाया केक काटती नजर आईं नयनतारा, वीडियो में पति और बच्चों संग दिखीं अभिनेत्री

अभिनेत्री नयनतारा ने 18 नवंबर को अपना 40वां जन्मदिन मनाया है। अभिनेत्री अपनी बायोग्राफी डॉक्यूमेंट्री …