Saturday, November 23, 2024 at 8:31 PM

एशियाई विकास बैंक ने भारतीय अर्थव्यवस्था पर दिया बड़ा बयान, 7.5 फीसदी की दर से होगी ग्रोथ

एशियाई विकास बैंक  ने बुधवार को वित्त वर्ष 2022-23 में दक्षिण एशियाई अर्थव्यवस्थाओं के लिए सात फीसदी के सामूहिक विकास का अनुमान लगाया, जिसमें क्षेत्र की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भारत के चालू वित्त वर्ष में 7.5 फीसदी और अगले वर्ष आठ फीसदी की दर से बढ़ने की उम्मीद है.

‘एशियाई विकास आउटलुक’ (ADO) 2022 को जारी करते हुए मनीला स्थित ‘मल्टी-लेटरल फंडिंग एजेंसी’ ने कहा कि 2023 में 7.4 फीसदी तक पहुंचने से पहले दक्षिण एशिया में विकास 2022 में धीमा होकर सात फीसदी तक होने का अनुमान है.

एजेंसी ने एडीओ रिपोर्ट में कहा, ”दक्षिण एशियाई अर्थव्यवस्थाओं के 2022 में सामूहिक रूप से सात फीसदी और 2023 में 7.4 फीसदी तक बढ़ने की उम्मीद है. क्षेत्र की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भारत के चालू वर्ष में 7.5 फीसदी और अगले वित्त वर्ष में आठ फीसदी की दर से बढ़ने की उम्मीद है.”

 

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …