Thursday, October 31, 2024 at 8:37 AM

ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होने पर भडक उठे अशोक पंडित, यूजर को जान से मारने की दी थी धमकी

फिल्म निर्माता अशोक पंडित का ट्विटर अकाउंट कथित तौर पर एक ट्विटर यूजर को जान से मारने की धमकी देने के बाद निलंबित कर दिया गया है। एक यूजर ने पूर्व ट्विटर सीईओ जैक डोरसी के आरोप पर एक लेख ट्वीट किया था कि भारत सरकार ने 2021 के किसान विरोध के दौरान देश में इस प्लेटफॉर्म को बंद करने की धमकी दी थी।

इसके बाद इसको क्वोट करते हुए अशोक पंडित ने ट्वीट किया था, ‘आप भांगड़ा क्यों कर रहे हैं? चिंता मत करो, तुम्हारे जैसे सभी राक्षस मारे जाएंगे। हालांकि, इसके तुरंत बाद, उन्होंने अपना ट्वीट हटा भी दिया था।

अकाउंट सस्पेंड होने को लेकर अशोक ने ईटी टाइ्म्स से कहा, “देखिए 72 हूरें को देश से जिस तरह की प्रतिक्रिया मिली है, लेफ्ट लिबरल्स इकोसिस्टम ने इसके खिलाफ काम करना शुरू कर दिया है।

इतनी मजबूत फिल्म बनाने के लिए मुझे कमजोर किया जा सके। मैंने ट्विटर से मेरे अकाउंट पर पुनर्विचार करने और उसे बहाल करने की अपील की है। हम देश के प्रतिष्ठित और गंभीर फिल्म निर्माता हैं। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता हमारे लिए भी महत्वपूर्ण है।

Check Also

विक्रमादित्य मोटवानी को पसंद है अनन्या का काम, बोले- ‘वो अपने लुक्स को लेकर परेशान नहीं होतीं’

‘कंट्रोल’ फिल्म में नजर आ रही अभिनेत्री अनन्या पांडे को उनके अभिनय के लिए प्रशंसा …