Sunday, February 2, 2025 at 3:16 PM

ऊर्फी जावेद का पलटवार, सलमान खान पर अशनीर ग्रोवर ने किया था कटाक्ष, बोलीं- उनके सामने बोल कर दिखा

उर्फी जावेद जो अक्सर अपने अतरंगी ड्रेस की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। लेकिन इस बार उर्फी अपनी किसी ड्रेस की वजह से नहीं बल्कि सलमान खान का साथ देने और अशनीर ग्रोवर को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए चर्चा में बनी हुई हैं।

उर्फी का पटलवार
ऊर्फी जावेद ने अशनीर ग्रोवर के वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कथित तौर पर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “बस अब ये सलमान के सामने बोल कर दिखा! यह आदमी सलमान का कॉम्पिटिशन है?”

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में अशनीर ग्रोवर NIT कुरुक्षेत्र में छात्रों को संबोधित करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने सलमान खान पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें उनका नाम भी नहीं पता। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अशनीर ने कहा, “फालतू का पंगा लेकर अपना कॉम्पिटिशन खड़ा किया उसने। मैंने तो शांति से गाया था, जब मुझे बुलाया। अब ड्रामा क्रिएट करने के लिए आप किसी को बोल दो, अरे मैं तो आपसे मिला ही नहीं। मुझे आपका नाम भी नहीं पता। अबे नाम नहीं जानता तो बुलाया क्यों था?”

अशनीर का सलमान पर पलटवार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिग बॉस 18 में सलमान खान ने बताया कि वह इससे पहले कभी अशनीर ग्रोवर से नहीं मिले। इस दावे को नकारते हुए अशनीर ने कहा, “और एक बात मैं बता देता हूं। तुम अगर मेरी कंपनी के ब्रांड एंबेसडर थे, तो ऐसा नहीं हो सकता कि तुम मेरे बिना मिले ब्रांड एंबेसडर बन गए। सब कुछ मेरे जरिए ही होना था।”

Check Also

‘स्काई फोर्स’ की बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बरकरार, जानें छठे दिन कितना रहा कलेक्शन

‘स्काई फोर्स’ की कहानी दर्शकों के दिलों को छूने में सफल रही है। फिल्म में …