Saturday, December 2, 2023 at 8:49 AM

फिल्म ‘गदर 2’ के लिए बेहद एक्साइटेड दिखे अनिल शर्मा और सनी देओल

सनी देओल इन दिनों फिल्म ‘गदर 2’ के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म इस साल अगस्त में रिलीज हो रही है.फिल्म को लेकर सनी देओल और इसके डायरेक्टर अनिल शर्मा बेहद एक्साइटेड हैं.

फिल्म का प्रमोशन करने सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 16’ में पहुंचे थे. सलमान और सनी  दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली थी.  सनी और सलमान लंबे समय तक एक-दूसरे के दुश्मन रहे थे. दोनों के बीच 36 का आंकड़ा था.

सनी देओल का सिर्फ सलमान खान से ही नहीं, बल्कि आमिर खान  से भी मनमुटाव रहा है. इसलिए दोनों इंडस्ट्री के पुराने कलाकार होते हुए भी कभी साथ में नहीं दिखा.  सनी देओल और अनिल कपूर के बीच भी 36 की आंकड़ा रहा है.

दोनों को इंडस्ट्री में 35 साल से ज्यादा का वक्त हो गया है. दोनों इंतकाम, राम अवतार और जोशिले में साथ काम किया और इन्हीं फिल्मों के दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ. सनी का आरोप था कि अनिल ने उन्हें ओवरपावर यानी डॉमिनेट करने की कोशिश की.

Check Also

विक्की और कैटरीना की शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही ? कपल ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बी-टाउन के सबसे पॉपुलर और लविंग कपल्स में …