Tuesday, September 17, 2024 at 11:00 AM

एक दिन के दौरे पर गुवाहाटी आएंगे अमित शाह, नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में होंगे शामिल

 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बृहस्पतिवार को एक दिन के दौरे पर गुवाहाटी आएंगे और असम में अब तक के सबसे बड़े नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में शामिल होंगे।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को कहा कि शाह गुवाहाटी से करीब 20 किलोमीटर दूर चंगसारी में राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान विश्वविद्यालय की आधारशिला भी रखेंगे। यह देश में इस विश्वविद्यालय का नौवां परिसर होगा।

शर्मा ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अपनी यात्रा के दौरान 44,703 नियुक्ति पत्र भी बांटेंगे, जो राज्य में एक ही छत के नीचे नियुक्ति पत्र बांटने का अब तक का सबसे बड़ा समारोह होगा।

उन्होंने कहा कि सरकार एक अध्यादेश लाएगी ताकि सरकार की जरूरत के अनुसार किसी भी विभाग में नियुक्तियां हो सकें।शर्मा ने कहा कि शाह शहर के खानापाड़ा इलाके में वेटरनेरी कॉलेज मैदान में एक कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा, ”यह कोई जनसभा नहीं होगी। हम कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केवल योग्य अभ्यर्थियों को आमंत्रित कर रहे हैं। हम कोई पंडाल नहीं लगा रहे, क्योंकि इस पर सरकार का बहुत पैसा खर्च होता है।”

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …