Wednesday, January 15, 2025 at 2:15 AM

अमित शाह बोले- J&K-पूर्वोत्तर में शांति लाने और नक्सल समस्या खत्म करने के लिए बेहतरीन काम कर रही सीआरपीएफ

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने नक्सलवाद का मुकाबला करने और जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर में शांति स्थापित करने के लिए बेहतरीन काम किया है। शाह ने कहा कि सीआरपीएफ ने हमेशा से देश की आंतरिक सुरक्षा और शांति स्थापना सुनिश्चित करने के लिए अहम भूमिका निभाती रही है।

गृह मंत्री ने यह बातें सीआरपीएफ मुख्यालय के दौरे के दौरान कहीं। यहां उन्होंने सीआरपीएफ के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों से भी मुलाकात की। शाह ने यहां दुनिया के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल की संचालन और प्रशासनिक दक्षता की भी समीक्षा की। सीआरपीएफ प्रमुख ने इस दौरान गृह मंत्री को बल के शहीद हुए जवानों के लिए लागू हो रही कल्याण योजनाओं की भी जानकारी दी। इसमें जवानों के परिवार के सदस्य को नियुक्ति देने से जुड़ी योजना भी शामिल है।

शाह ने अर्धसैनिक बल के रोजमर्रा के कार्यों में हिंदी का चलन बढ़ाने पर जोर दिया, ताकि भाषाई एकता को बढ़ावा दिया जा सके। इसके अलावा उन्होंने जवानों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए श्री अन्न के ज्यादा से ज्यादा प्रयोग पर भी जोर दिया। उन्होंने जवानों को आयुर्वेद के लाभ उठाने और प्रकृति परीक्षण अभियान में हिस्सा लेने के लिए भी कहा।

बताया गया है कि अमित शाह के इस दौरे के समय गृह मंत्रालय के सचिव गोविंग मोहन समेत कई वरिष्ठ अफसर भी मौजूद रहे।

Check Also

एक घंटे पहले तक नई दिल्ली घोषणा-पत्र पर नहीं बन पाई थी सहमति, पीएम मोदी के कहने पर शेरपा ने संभाला मोर्चा

नई दिल्ली: जी-20 शिखर सम्मेलन के पहले ही दिन आम सहमति से पारित हुए नई दिल्ली …