Thursday, September 19, 2024 at 10:37 PM

दिल्ली में कोरोना के खतरे के बीच सख्त हुआ प्रशासन, डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट करेगा कोविड नियमों के उल्लंघन की जांच

कोरोना मामले में उछाल के बाद दिल्ली का शासन-प्रशासन हरकत में है. दिल्ली के बाजारों और मॉल में कोविड दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की शिकायत के बाद सभी डीएम और संबंधित विभागों के अधिकारियों को DDMA ने आदेश जारी किए हैं.

दिल्ली में रोज़ाना हर क्षेत्र में केवल एक अधिकृत साप्ताहिक बाजार ( 50% क्षमता के साथ ) खोलने की अनुमति होगी. इस आदेश में कहा गया है कि सभी जिला मजिस्ट्रेट 24 घंटे के भीतर अपने अधिकार क्षेत्र में सभी दुकानों की जांच करेंगे और ये सुनिश्चित करेंगे कि ये सभी ऑड ईवन के आधार पर ही खुले हो. इसकी वीडियो रिकार्डिंग भी की जायेगी.

बाजार, मॉल, रेस्टोरेंट, बार, मंडियों, रेलवे स्टेशनों, बस-स्टॉप और आईएसबीटी जैसी जगहों पर ज़्यादा भीड़ जमा ना हो इसके लिये जरूरी कदम उठाये जायेंगे. अधिकारियों को इन जगहों पर लोगों को कोरोना के सभी नियमों का पलान करवाना भी सुनिश्चित करना होगा.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …