फिल्म इंडस्ट्री से आए दिन पैचअप और ब्रेकअप की खबरें सामने आती रहती हैं। बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे  की तो उनकी पर्सनल लाइफ में इन दिनों खूब उथल-पुथल मची हुई है।  इन दिनों एक्टर आदित्य रॉय कपूर संग उनकी नजदीकियां बढ़ रही हैं।

 इंटरव्यू में आदित्य रॉय कपूर ने अपनी डेटिंग की खबर पर खुलकर कोई बात नहीं की। उन्होंने बस इतना ही कहा कि अभी उनका पूरा ध्यान करियर पर है। वो शादी में यकीन जरूर करते है, लेकिन फिलहाल शादी करने का उनका कोई इरादा नहीं है।

ईशान खट्टर और अनन्या पांडे अब एक-दूसरे से अलग हो चुके हैं। दोनों पिछले तीन साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों की मुलाकात फिल्म खाली पीली के सेट पर हुई थी

आदित्य रॉय कपूर के इस जवाब से अभी भी माना तो यहीं जा रहा है कि आदित्य और अनन्या एक दूसरे को डेट कर रहे है क्योंकि आदित्य ने अनन्या के साथ रिलेशनशिप में होने की खबर पर खुलकर कोई जवाब नहीं दिया।आदित्य और अनन्या वक्त बीतने के साथ-साथ और भी करीब आते जा रहे हैं। वैसे देखा जाए तो दोनों को पब्लिकली काफी कम ही देखा गया है।