नई दिल्ली: हमारे देश में भी नए वायरस ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के तीन केस पाए जा चुके हैं। लेकिन जहां से इस वायरस की उत्पति हुई है, वहां कैसे हालात है ये जानना बेहद जरूरी है। जी हां, इस समय चीन के वुहान में कैसे हालात हैं, इसकी सीधी जानकारी चीन के वुहान शहर में रहने वाले भारतीय नागरिक आद्विक प्रजापति ने साझा की है। आद्विक प्रजापति इस समय चीन के वुहान शहर में मौजूद हैं, जहां से चार साल पहले तबाही मचाने वाला कोरोना वायरस निकला था। जिसकी तस्वीरें अभी भी हमारे जहन में ताजा है।
चीन के वुहान शहर में क्या है स्थिति?
वुहान शहर में इस समय ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस को लेकर लोगों में कोई खौफ नहीं है। लोग अपनी सामान्य जिंदगी जी रहे हैं। आद्विक प्रजापति ने वुहान की सड़कों पर आसानी से घूमते हुए पूरी स्थिति को साझा किया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि वहां के लोगों में नए वायरस को लेकर किसी भी तरह के डर का माहौल नहीं है। आद्विक बताते हैं, कि लोग वहां पर बिना मास्क या अन्य कोई सावधानी के बाजार-सड़कों और अपने काम पर जा रहे हैं।
‘विश्वविद्यालयों ने नहीं जारी की कोई भी एडवाइजरी’
आद्विक प्रजापति बताते हैं कि, वुहान शहर में वायरस को लेकर किसी तरह की कोई भी एडवाइजरी नहीं जारी की गई। उन्होंने बताया कि, अगर शहर में किसी भी तरह के वायरस के फैलने की बात होती है, तो सबसे पहले विश्वविद्यालयों की तरफ से एडवाइजरी की जाती है। लेकिन अभी तक विश्वविद्यालयों की तरफ से किसी भी तरह की कोई एडवाइजरी नहीं जारी की गई है।
‘अस्पतालों में स्थिति पूरी तरह से सामान्य है’
इस दौरान आद्विक ने चीन के तमाम अस्पतालों के वायरल वीडियो को लेकर भी बता कि, उन्होंने कहा कि हाल ही में वे एक अस्पताल गए थे और वहां भी स्थितियां सामान्य है। चीन के अस्पतालों में भीड़ और बेड न उपलब्ध होने की जो भी खबरें हैं वो सभी निराधार हैं। आद्विक ने आगे साझा किया, वे दो साल से वहां रहकर एमबीए की पढ़ाई कर रहे हैं। हालांकि पिछले साल उनके विश्वविद्यालय की तरफ से एक फ्लू के फैलने की खबर सामने आने पर एडवाइजरी जारी की गई थी। लेकिन अभी तक उनके विश्वविद्यालय की तरफ से ऐसी कोई भी एडवाइजरी नहीं जारी की गई है। आद्विक ये भी बताते हैं कि कोरोना वायरस के बाद से वुहान में काफी चीजें बदल गई हैं। लोग पहले से ज्यादा जागरुक हो गए हैं और किसी भी तरह के फ्लू के फैलने पर तुरंत सुरक्षात्मक उपाय करते हैं।