Friday, November 22, 2024 at 9:21 PM

जोशीमठ: तलहटी में अलकनंदा भू-कटाव क्या हो पाएगा सफल ? सिंचाई विभाग ने अभी तक नहीं सौपा डीपीआर

जोशीमठ की तलहटी में अलकनंदा भू-कटाव (टो-इरोजन) कर रही है। इसके लिए यहां नदी के किनारे डेढ़ किमी लंबी कंक्रीट की दीवार बनाई जानी है। लेकिन अभी तक इसकी डीपीआर तैयार नहीं हो पाई है।

सितंबर माह में इस टीम ने जो रिपोर्ट शासन को सौंपी थी, उसमें नदी किनारें रिटेनिंग वॉल बनाने जाने का उल्लेख किया गया था। इसके बाद शासन ने सिंचाई विभाग को डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए थे। लेकिन अभी तक डीपीआर तैयार नहीं हो पाई है।

इसमें नदी के किनारे डेढ़ किमी लंबी क्रंकीट की दीवार बनाई जानी है। एक दीवार अलकनंदा नदी पर 900 मीटर लंबी और जबकि दूसरी दीवार धौलीगंगा में 600 मीटर लंबी बनाई जानी है। यह दीवार आठ मीटर ऊंची होगी।

सिंचाई विभाग से रिटेनिंग वॉल की डीपीआर बनाने को कहा गया है। आज कल में डीपीआर सौंपी जानी थी, लेकिन अभी नहीं मिल पाई है। विभाग की ओर से एक-दो दिन का और समय मांगा गया है।

Check Also

सभी जिलों से 250 वर्ग मीटर से अधिक भूमि खरीद का ब्योरा तलब, CS ने मांगी रिपोर्ट

देहरादून:  सरकार ने प्रदेश में भूमि खरीद की जांच का दायरा बढ़ा दिया है। मुख्य …