Wednesday, September 11, 2024 at 1:26 AM

अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म ओएमजी 2 में निभाएँगे भगवान शिव का अवतार

एक्ट्रेस यामी गौतम और एक्टर अक्षय कुमार ने  घोषणा की कि उनकी अपकमिंग फिल्म ओएमजी 2 11 अगस्त को रिलीज होगी। अक्षय ने फिल्म का एक नया पोस्टर भी साझा किया, जिसमें वह भगवान शिव के रूप में दिखाई दे रहे हैं और उन्होंने हाथ में डमरू पकड़ा हुआ है।

इसके ऊपर उन्होंने हिंदी में रिलीज डेट लिखी हुई है, जिसके नीचे ओएमजी 2 लिखा हुआ है। कैप्शन में उन्होंने लिखा: आ रहे हैं हम, आइएगा आप भी 11 अगस्त को सिनेमाघरों में, हैशटैग ओएमजी 2। यामी ने उसी पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया।

उन्होंने लिखा: डेट को नोट कर लिजिए, ओएमजी 2 11 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। वहां मिलते हैं। फिल्म में पंकज त्रिपाठी भी हैं। फिल्म ओह माय गॉड! की दूसरी इंस्टॉलमेंट है, जो 2012 में रिलीज हुई थी। कॉमेडी-ड्रामा फिल्म गुजराती स्टेज-प्ले कांजी विरुद्ध कांजी पर आधारित थी। ओह माई गॉड 2 भारत में यौन शिक्षा पर आधारित है।

Check Also

फाल्गुनी शेन पीकॉक के स्टोर लॉन्च में पहुंची गौरी खान, कहा- हर स्टोर नई प्रेरणा लेकर आता है

फैशन ब्रांड फाल्गुनी शेन पीकॉक ने गुरुवार को नई दिल्ली के द धन मिल में …