Sunday, May 19, 2024 at 7:25 AM

कन्नौज घटना के बाद एक्शन मोड में योगी सरकार, 10 आईपीएस और पांच आईएएस अधिकारियों का किया तबादला

कन्नौज में एक धार्मिक स्थल में आगजनी और तोड़फोड़ की घटना के बाद यूपी सरकार ने सख्त एक्शन लिया है। योगी सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक महकमे में बड़ा फेरबदल किया है।

प्रशासन द्वारा नोटिस में 10 आईपीएस और पांच आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है।  तबादले के बाद अब कन्नौज एसपी के अलावा डीएम को भी हटा दिया गया है।रविवार को प्रशासन ने पांच आईएएस व 10 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं।

कई जिलों के पीएसी कमांडेंट का भी ट्रांसफर किया गया है। सीतापुर पीटीसी के एसपी शफीक अहमद को वेटिंग में भेज दिया गया है।आईपीएस अधिकारी मोहित अग्रवाल को एडीजी टेक्निकल सर्विसेज की जिम्मेदारी दी गई है।

यूपी के सहकारिता विभाग में अपर आयुक्त खेमपाल सिंह को प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।  यूपी के सहकारिता विभाग के अपर आयुक्त की जिम्मेदारी निधि गुप्ता वत्स को दी गई है। 

 

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …