Saturday, November 23, 2024 at 8:14 PM

BCCI अध्यक्ष का पद गंवाने के बाद अब CAB अध्यक्ष बनने की तैयारी में सौरव गांगुली

 सौरव गांगुली क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के लिए फिर से मैदान में हैं और अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. गांगुली को बीसीसीआई अध्यक्ष पद से हटना पड़ा क्योंकि बोर्ड में अभी तक कोई भी तीन साल से अधिक समय तक इस पद पर काबिज नहीं रहा है

गांगुली को बीसीसीआई अध्यक्ष पद से हटना पड़ा, क्योंकि बोर्ड में अभी तक कोई भी तीन साल से अधिक समय तक इस पद पर काबिज नहीं रहा है। वह बीसीसीआई अध्यक्ष बनने से पहले 2015 से 2019 के बीच चार साल तक कैब अध्यक्ष रहे थे।

गांगुली ने कहा, ”हां, मैं कैब चुनाव लड़ूंगा। मेरी 22 अक्टूबर को नामांकन भरने की योजना है। मैं पांच वर्षां तक कैब में रहा था और लोढा सिफारिशों के नियमों के अनुसार मैं इस पद पर और चार साल तक बना रह सकता हूं।”

पूर्व भारतीय कप्तान ने  को कहा कि वह कैब चुनाव लड़ेंगे। गांगुली को बीसीसीआई अध्यक्ष पद से हटना पड़ा क्योंकि बोर्ड में अभी तक कोई भी तीन साल से अधिक समय तक इस पद पर काबिज नहीं रहा है

Check Also

भारत की इस महिला एथलीट को नाडा ने निलंबित किया, डोप जांच में रही थीं विफल

राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने राष्ट्रीय अतंर राज्यीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारत …