Thursday, November 21, 2024 at 6:42 PM

हैदराबाद में मुथ्यालम्मा मंदिर की मूर्ति से अभद्रता के बाद बवाल; लोगों ने बीच सड़क किया प्रदर्शन

हैदराबाद में पासपोर्ट ऑफिस के पास कुर्मागुडा में मुथ्यालम्मा मंदिर की मूर्ति को कथित तौर पर खंडित किया गया है। मामले में महाकाली डिवीजन के सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि स्थानीय लोगों ने मार्केट पुलिस स्टेशन के इलाके में एक व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। वहीं इस घटना की सूचना पर फिलहाल मौके पर पुलिस टीम पहुंची हुई है।

स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की
वहीं मुथ्यालम्मा मंदिर में कथित तोड़फोड़ के विरोध में, स्थानीय निवासियों ने सोमवार को मंदिर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी हुई हैं।

मौके पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी
इधर केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी ने सिकंदराबाद के मॉडल डिवीजन में कथित तौर पर मुथ्यालम्मा मंदिर में मूर्ति खंडित करने की घटना के बाद घटनास्थल का दौरा किया।

केंद्रीय मंत्री ने की मामले में कार्रवाई की मांग
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी ने कहा, आज सुबह करीब 4 बजे मुस्लिम समुदाय के एक व्यक्ति ने मंदिर में प्रवेश किया और माता की मूर्ति को तोड़ने की कोशिश की। यह शर्मनाक है, कुछ लोगों ने उसे देखा, उसे पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। वह चोरी करने नहीं आया था बल्कि हिंदू समाज का अपमान करने आया था। हैदराबाद में अलग-अलग जगहों पर ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं, कुछ लोग जानबूझकर हैदराबाद में तनाव पैदा करने और हैदराबाद में सांप्रदायिक दंगे बढ़ाने के लिए ऐसा कर रहे हैं। मैं इस मुद्दे को देखने के लिए सीएम से भी बात करूंगा।

अब पुलिस कमिश्नर को मौके पर बुलाया गया है। इस पर विस्तृत जांच होनी चाहिए, आने वाले दिनों में हैदराबाद के सभी मंदिरों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने चाहिए। जरूरत पड़ने पर पिकेट लगाए जाने चाहिए और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा मुहैया कराई जानी चाहिए।

Check Also

कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी

इंफाल:  मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। …