Saturday, November 23, 2024 at 6:45 AM

जम्मू-कश्मीर: घाटी में तेज़ी से बढ़ रहा ओमिकॉन का खतरा, प्रशासन ने जारी किया हाई अलर्ट

 जम्मू-कश्मीर में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिकॉन को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है. राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 161 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. अब तक राज्य में ओमिक्रॉन के साथ कोई सकारात्मक मामला सामने नहीं आया है.

कटरा में वैष्णों देवी मंदिर की यात्रा करने जा रहे तीर्थयात्रियों के लिए निगेटिव RT-PCR रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है. यहां पिछले एक सप्ताह के दौरान लगभग 200 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं.

वैष्णों देवी जाने वाले यात्रियों को लेकर जिला विकास आयुक्त चरणदीप सिंह ने रविवार को एक आदेश जारी किया है. उन्होंने कटरा और अन्य स्थानों में प्रवेश करने वाले सभी लोगों और तीर्थयात्रियों पर नजर रखने के लिए परीक्षण तेज करने के आदेश दिए हैं.

जिला विकास आयुक्त के आदेशों के अनुसार राज्य में आने वाले सभी यात्रियों को RT-PCR की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. टेस्ट के दौरान जिसकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी उसे क्वारंटाइन कर दिया जाएगा.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …