Saturday, October 19, 2024 at 2:48 PM

Punjab Election: बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी आम आदमी पार्टी, 88 सीट पर चल रही आगे

पंजाब में आम आदमी पार्टी इतिहास बनाने जा रही है. रुझानों में आम आदमी पार्टी बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है. पार्टी को अब तक 88 सीट पर आगे चल रही है. जबकि कांग्रेस 13 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

रुझानों पर आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि मैं पहले दिन से कह रहा हूं कि आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत से आ रही है. जिन वंशवादियों ने पंजाब पर दशकों तक राज किया है, उनकी जड़ें हिल गई हैं.

जैसे ही पार्टी रुझानों में आगे निकली नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया. संगरूर में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान के आवास के बाहर लोग जश्न मनाने पहुंच गए.

पंजाब की हॉट सीटों में से एक अमृतसर ईस्ट पर आम आदमी पार्टी उम्मीदवार जीवन ज्योत कौर सबसे आगे चल रही हैं. वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस से नवजोत सिंह सिद्धू हैं. तीसरे नंबर पर अकाली दल के बिक्रमजीत सिंह मजीठिया हैं.

 

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …