अयोध्या: रामनवमी पर रामनगरी अयोध्या में आस्था का जनसैलाब उमड़ने की संभावना को देखते हुए जिला व पुलिस प्रशासन ने विशेष तैयारियां की हैं। प्रवेश मार्ग पर होल्डिंग एरिया के साथ राम मंदिर व हनुमानगढ़ी में शेड व श्रद्धालुओ के चलने के लिए मैटिंग की व्यवस्था की जाएगी। सरयू स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए चेजिंग रूम व शौचालय की व्यवस्थाओं पर प्रशासन का फोकस रहेगा।
डीएम चन्द्रविजय सिंह ने बताया कि रामनवमी के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। हनुमानगढ़ी व रामजन्मभूमि पर शेड की व्यवस्था व श्रद्धालुओ के चलने के स्थान पर मैटिंग की व्यवस्था रहेगी, जिससे उन्हें चलने में किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। पर्याप्त शौचालय व पानी की व्यवस्थाओं पर ध्यान दिया गया है।
नयाघाट पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त चेजिंग रुम की व्यवस्था रहेगी। जनपद में विभिन्न प्रवेश मार्ग पर होल्डिंग एरिया रहेंगे। जिस प्रकार महाकुंभ में व्यवस्था की गई थी श्रद्धालुओं की भारी संख्या को लेकर उसी प्रकार की व्यवस्था फिर से की जाएगी। व्यवस्थाओं को लेकर राम मंदिर ट्रस्ट के साथ भी बैठक की गई है। प्रशासन गर्मी को देखते हुए श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन की व्यवस्था कर रहा है।