बिजनौर: बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रिड ने रविवार को गंज क्षेत्र के गांव महमूदपुर के पास फ्रेंच फ्राइज की नई यूनिट का शिलान्यास किया। यह यूनिट बेल्जियम की एग्रिस्टो मासा कंपनी और वेब ग्रुप की साझेदारी में लग रही है। बेल्जियम और भारत की व्यापार में साझेदारी का फायदा क्षेत्र के 2500 से ज्यादा किसानों को मिलेगा। ये किसान कंपनी के लिए अनुबंध पर आलू की खेती करेंगे। इससे उनकी आय बढ़ेगी।
बेल्जियम की कंपनी एग्रीस्टो मासा प्राइवेट लिमिटेड और भारतीय कंपनी मासा ग्लोबल फूड प्राइवेट लिमिटेड (वेव ग्रुप का हिस्सा) व आईएमएसटीओ एनवी, बेल्जियम (एग्रीस्टो एनवी, बेल्जियम की होल्डिंग कंपनी के बीच एक संयुक्त उद्यम है। बेल्जियम व वेव ग्रुप ने 250 करोड़ रुपये के निवेश की शुरुआत एक यूनिट से 2020 में की गई थी। एब्रिस्टो मासा यूनिट में फ्रोजन पोटेटो फ्राइज प्लांट में डिहाईड्रेटेड पोटेटो फ्लैक्स का उत्पादन किया जा रहा है। इसके उत्पाद को विदेशों में भी निर्यात किया जा रहा है।
750 करोड़ रुपये के निवेश से यह दूसरी यूनिट है, जिसका शिलान्यास राजकुमारी एस्ट्रिड ने बिजनौर पहुंचकर किया। उनके साथ 70 लोगों का डेलीगेशन आया है। बताया कि इस संयंत्र के जरिये क्षेत्रीय कृषि में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रिड ने निवेश पर प्रकाश डाला। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर तैनात रहे।
स्थायी आजीविका का मिलेगा अवसर
कंपनी का कहना है कि अब यहां लोगों को रोजगार मिलेगा। किसान कंपनी के अनुबंध पर आलू की खेती करेंगे। आलू का रकबा बढ़ने से करीब 2,500 किसानों को लाभ मिलेगा।