अयोध्या: अयोध्या में रामलला के दर्शन कर वापस प्रयागराज लौट रहे तेलंगाना के 10 श्रद्धालु सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। श्रद्धालुओं का वाहन एक कार से आमने-सामने टकराने के बाद पलट गया। श्रद्धालुओं के वाहन में 12 श्रद्धालु सवार थे। इसमें 10 श्रद्धालु घायल हुए। पांच को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जबकि पांच श्रद्धालुओं का ओपीडी में ही इलाज कराया गया।

हादसा थाना पूराकलंदर के रोडवेज वर्कशॉप के पास प्रयागराज हाईवे पर हुआ। बताया गया कि सभी श्रद्धालुओं ने काशी विश्वनाथ का दर्शन कर प्रयागराज में महाकुंभ स्नान किया। इसके बाद में अयोध्या पहुंचकर रामलला का दर्शन पूजन किया।

दर्शन पूजन के बाद सभी 12 श्रद्धालु वापस प्रयागराज लौट रहे थे तभी प्रयागराज हाईवे पर थाना पूराकलंदर के रोडवेज वर्कशॉप के पास सामने से आ रही कार से श्रद्धालुओं का वाहन टकरा गया। इसके बाद दोनों वाहन पलट गए।

मौके पर पहुंची पुलिस ने श्रद्धालुओं को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पर उनका उपचार किया गया। कार सवार दो अन्य लोग भी सड़क दुर्घटना में घायल हुए हैं।