Tuesday, January 21, 2025 at 9:42 AM

प्रधान के मामा की सिर में मारी गोली, हथियार लहराते हुए भागे आरोपी… इलाके में हड़कंप

अमरोहा: रहरा थाना क्षेत्र के गांव जयतोली में प्रधान के मामा की सरेराह गोली मार कर हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। जांच पड़ताल की जा रही है। यह घटना रहरा थाना क्षेत्र के गांव जयतोली की है। गांव में नौशाद की पत्नी नीतू ग्राम प्रधान है जबकि नौशाद के मामा इशरत (50) प्रधानी का कामकाज देखते हैं।

बताते हैं कि सोमवार की सुबह को इशरत बाइक पर सवार होकर पड़ोसी गांव महरपुर किसी काम से गए थे। दोपहर करीब 1:00 बजे वापस लौटते समय गांव के नजदीक स्थित तालाब के पास अज्ञात लोगों ने सिर में गोली मारकर इशरत की हत्या कर दी। गोली मारने के बाद हमलावर हथियार लहराकर फरार हो गए। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल मामले को चुनावी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है। सीओ दीप कुमार पंत का कहना है कि हत्या की सूचना मिली है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

निजीकरण और छटनी के विरोध में मध्यांचल निगम को घेरा, संविदा कर्मचारियों ने ऑफिस के गेट पर लगाया ताला

लखनऊ:  यूपी की राजधानी लखनऊ में पावर कारपोरेशन के पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम वाराणसी और …